सीखो कमाओ योजना में 23 राज्यों की कंपनियां देंगी जॉब: आज से जॉब ट्रेनिंग का युवाओं को सीधे फायदा, CM करेंगे शुभारंभ

भोपाल. प्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना का मंगलवार को आगाज होगा। सीएम शिवराज सिंह राज्य स्तरीय आवेदन पंजीयन प्रक्रिया का शुभारंभ रवींद्र भवन में करेंगे। इस योजना से 23 राज्यों की कंपनियां जुड़ चुकी हैं। विभिन्न कंपनियों में 34690 पद ट्रेनिंग के लिए हैं। इतने युवाओं को जॉब- ट्रेनिंग का सीधा फायदा हाल ही में मिलेगा। राजधानी में दोपहर 12 बजे . सीएम राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आवेदकों की पंजीयन प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे। यहां शिवराज एक युवा का पोर्टल पर पंजीयन फॉर्म भरवाएंगे और उसे योजना की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे।

nn

मुख्यमंत्री कॉलेज की छात्र- छात्राओं से संवाद भी करेंगे। यहां युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जॉब ट्रेनिंग की सुविधा की पूरी जानकारी भी दी जाएगी। सीएम जॉब ट्रेनिंग से रोजगार व स्वरोजगार के बढ़ने वाले अवसरों को भी बताएंगे। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा और ऊर्जा विभाग के हितग्राही सहित1600 युवा शामिल होंगे। कार्यक्रम का सभी कॉलेज, स्कूल और तकनीकी शिक्षा के संस्थानों पर सीधा प्रसारण होगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म, ट्विटर, फेसबुक और यू-ट्यूब पर किया जाएगा।

nn

यह मिलेगा फायदा 

nn

    n

  •  08 से 10 हजार रुपए महीना स्टायफंड मिलेगा
  • n

  • 10429 कंपनियों ने योजना में पंजीयन कराया
  • n

  • 23 कंपनियां दूसरे राज्यों की हैं
  • n

  • 12वीं या कम शिक्षित को • 8000 रुपए महीना
  • n

  • 8500 रु. आइटीआइ व 9 हजार डिप्लोमा, स्नातक पर
  • n

  • 10 हजार रुपए उच्च शिक्षा वाले युवाओं को
  • n

Leave a Comment