रीवा शहर में बैंक एटीएम बूथों का चेकिंग अभियान: 649 बैंक एटीएम बूथों में चेकिंग के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी

रीवा शहर में बैंकों का चेकिंग अभियान

nn

रीवा के बैंकों में हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए अब पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने के लिए कमर कस ली है। पुलिस ने संभाग के सभी बैंकों और एटीएम पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जहां जो कमियां थीं, उन्हें दूर करने के निर्देश दिये. एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव के निर्देश पर मंडल के चारों जिलों में पुलिस ने बड़े पैमाने पर यह अभियान चलाया है. जिले में खुद एडीजी के अलावा डीआइजी मिथिलेश शुक्ला, एसपी विवेक सिंह, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी समेत सभी थाना प्रभारियों ने दो दर्जन से अधिक बैंकों की जांच की.

nn

एडीजी ने बैंकों का दौरा कर व्यवस्थाएं देखीं और बैंक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कई बैंकों और एटीएम बूथों पर सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड नहीं थे, जिस पर अधिकारियों ने तत्काल यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. एडीजी ने सभी थाना प्रभारियों को बैंकों की नियमित जांच करने का निर्देश दिया है. एडीजी ने सख्त निर्देश दिया है कि बैंक आने वाले लोगों पर लगातार नजर रखी जाए और अगर किसी की गतिविधि संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए. बैंकों एवं एटीएम बूथों पर सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से होने चाहिए तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि बैंकों के अंदर अक्सर संदिग्ध बदमाश रहते हैं जो पैसे निकालने वालों पर नजर रखते हैं और बाहर उन्हें लूट लेते हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जाए।

nn

पुलिस बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करेगी

nn

मंगलवार को निरीक्षण के दौरान बैंकों में मिली कमियों को दूर करने के लिए पुलिस विभाग अब मंडल के चारों जिलों के बैंक अधिकारियों की बैठक कर उनसे सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी लेगा। करेंगे चर्चा सभी बैंक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के संबंध में जानकारी दी जायेगी, ताकि बैंकों में कोई भी खाताधारक आपराधिक घटना का शिकार न हो.

nn

कहां कितने बैंक चेक हुए 

nn

मंडल के चारों जिलों में पुलिस ने एक ही दिन में करीब 649 बैंक व एटीएम बूथों की जांच की है. मंगलवार को पुलिस ने सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया। इसमें रीवा जिले में 109 बैंक और 91 एटीएम, सतना में 115 बैंक और 114 एटीएम, सीधी में 49 बैंक और 43 एटीएम, सिंगरौली में 59 बैंक और 75 एटीएम बूथ की जांच की गई है.

nn

मंडल के चारों जिलों में बैंकों और एटीएम बूथों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। करीब 649 बैंक एटीएम बूथों की जांच कर उनमें सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। बैंक अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही बैंक अधिकारियों की बैठक बुलाकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। केपी वेंकटेश्वर राव, एडीजी रीवा

Leave a Comment