n
n
n
रीवा में सुअरों के जरिए स्वाइन फ्लू का संक्रमण फैलने के बाद सतना में भी चिंता बढ़ गई है। रीवा जिले से सटे सतना के सीमावर्ती क्षेत्रों में संक्रमण का प्रभाव फैलने की आशंका को देखते हुए कलेक्टर ने विभागों को अलर्ट मोड पर रहने और विशेष सावधानी बरतने के आदेश दिए हैं. वहीं, सीएमओ ने भी घूमते हुए सुअरों पर जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया है.
n
अमरपाटन कस्बे के कुचबढिया तालाब के पास शुक्रवार को एक सुअर मृत मिला। सुअर का शव मिलने के बाद यहां हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुअर के शव से दुर्गंध आ रही थी, जिससे लगता है कि शव यहां कई दिनों से पड़ा है. हालांकि शव को सार्वजनिक किए जाने की सूचना के बावजूद न तो नगर परिषद ने शव को उठाया और न ही पशु चिकित्सा विभाग ने जांच की औपचारिकता शुरू की.
n
n
n
सतना में अलर्ट जारी
n
रीवा में स्वाइन फ्लू के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सतना में भी अलर्ट जारी किया है. कलेक्टर ने सभी नगर परिषदों के सीएमओ, पशु चिकित्सा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के आदेश दिए हैं.
n
रीवा के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतते हुए कलेक्टर ने नगर परिषदों को सुअरों के घूमने पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं. इधर सीएमएचओ को आपात स्थितियों के लिए चिकित्सा व्यवस्था तैयार रखने और पशु चिकित्सा विभाग को सुअरों की मौत पर नजर रखने और जांच करने को कहा गया है.
n
सीएमओ ने जारी किया जुर्माना लगाने का आदेश
n
कलेक्टर ने जहां अलर्ट जारी किया वहीं अमरपाटन नगर परिषद के सीएमओ ने निषेधाज्ञा जारी कर दी है. सीएमओ प्रभु शंकर खरे ने सुअर किसानों को अपने सूअर बांधकर रखने का निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि पशु घूमते पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा.