रीवा में स्कूलों की गाइडलाइन जारी : प्राचार्य भी लें कक्षाएं, शिक्षकों की दर्ज की जाए ऑनलाइन उपस्थिति

गाइडलाइन जारी: प्राचार्य भी लें कक्षाएं, शिक्षकों की दर्ज की जाए ऑनलाइन उपस्थिति

nn

nरीवा. स्कूलों का शिक्षण सत्र प्रारंभ हो चुका है, लेकिन अभी गर्मी की वजह से एक पाली में ही कक्षाएं संचालित हो रही थीं। एक जुलाई से प्राथमिक स्कूलें भी खुलेंगी, साथ ही अन्य सभी कक्षाओं का विधिवत संचालन प्रारंभ होगा। जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय ने नए शिक्षण सत्र में कामकाज को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसमें सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, संकुल प्राचार्यो और हायर सेकंडरी एवं हाईस्कूल प्राचार्यों के साथ ही सभी संस्था प्रमुखों को पत्र जारी किया है।

nn

पत्र में कहा गया है कि हर स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाया जाए और उसका डिटेल्स पोर्टल पर अपलोड किया जाए। स्कूलों का संचालन सुबह साढ़े दस बजे से शाम के पांच बजे तक किया जाएगा। शिक्षकों को इसके पहले पहुंचना होगा और छात्रों के बाद जाना होगा। शिक्षकों की उपस्थिति आनलाइन सिस्टम पर होगी। साथ ही विद्यालय स्तर पर उनके कामकाज पर विशेष नजर रखी जाए। प्राचार्यों को भी निर्देशित किया गया कि वह अपने स्कूलों में कक्षाएं लें। छात्रों को स्कूल में अभ्यास कार्य और गृहकार्य नियमित दिए जाएं। इसकी जांच संकुल प्राचार्य करेंगे। हर स्कूल में शिक्षकों के लिए दो रजिस्टर रखे जाएंगे, जिसमें कक्षावार शिक्षकों के डायरी के संधारण की प्रक्रिया अंकित की जाएगी। दूसरे रजिस्टर में लापरवाही करने वाले शिक्षकों के कार्यों का ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शैक्षणिक कार्य नियमों के अनुसार करने के लिए कहा गया है। इसकी जांच वे स्वयं करेंगे। साथ ही नियमित रूप से ब्लाक शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्यों से कहा गया है कि शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण करें।

Leave a Comment