रीवा जिला पंचायत CEO डॉ. सौरभ सोनवणे ने शिक्षकों को दिए निर्देश बोले घर घर जाकर अभिभावकों को समझाइश दे

रीवा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में हुई बैठक में जिला पंचायत सीइओ डॉ. सौरभ सोनवणे ने सरकारी स्कूलों की पठन-पाठन व्यवस्था की समीक्षा की। कहा, नया शिक्षा सत्र 20 जून से आरंभ हो रहा है। सभी स्कूलों में समारोह पूर्वक प्रवेश उत्सव मनाया जाए। साथ ही शाला जाने योग्य शत-प्रतिशत बच्चों का शाला में प्रवेश मिले, इसके लिए शिक्षक घर घर जाकर अभिभावकों को समझाइश दे।

nn

इस दौरान सीइओ ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर जोर दिया।

nn

कहा, इस वर्ष कक्षा पांचवी के 88 प्रतिशत व आठवीं के 81.88 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। यह संतोषजनक नहीं है, इसे शत- प्रतिशत बढ़ाया जाए। उन्होंने भवनविहीन व शौचालय विहीन स्कूलों की जानकारी दो दिन में उपलब्ध कराने को कहा है। शाला भवनों की रंगाई, पोताई व साफ- सफाई एवं निःशुल्क पाठ्युपस्तकों के वितरण की कार्ययोजना पर चर्चा की। कहा, सभी काम तय समय पर कर लें। बैठक में जिला समन्वयक शिक्षा केन्द्र डीके मिश्रा, प्राचार्य डाइट, प्रभारी अधिकारी मध्यान्ह भोजन, बीआरसी, बीएसी एवं सीएसी उपस्थित रहे।

Leave a Comment