रीवा के एकेएस होटल में कार्रवाई: आलीशान होटल में चल रहा था जुआ, 1.77 लाख बरामद, 13 गिरफ्तार

रीवा. आलीशान होटल में चल रहे जुआ के फड़ का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश किया है। होटल में दबिश देकर दर्जन भर से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कई प्रॉपर्टी डीलर व व्यापारी शामिल हैं। उनके कब्जे से नकदी बरामद हुई है।सिविल लाइन थाने के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित एकेएस होटल में जुआ का फड़ संचालित होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में सिविल लाइन व चोरहटा थाने की पुलिस टीम गठित की। टीम ने होटल में दबिश दी तो जुए का फड़ चल रहा था। अंदर का नजारा देख कर खुद पुलिस के भी होश उड़ गए।

nn

जुए के फड़ में व्यापारी, प्रॉपर्टी डीलर सहित कई लोग दांव लगाए हुए थे। पुलिस ने कमरे से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनको हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले आई। उनके कब्जे से 1.77 बरामद हुए हैं। करीब आधा दर्जन के लगभग वाहन भी पुलिस में जब्त किए हैं जो जुआरियों के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जुए के लिए होटल उपलब्ध कराने पर मालिक आशीष सिंह व मैनेजर के खिलाफ भी मामला पंजीबद्ध किया है। होटल में काफी समय से जुड़े का फड़ चल रहा था। फड़ का संचालन किसके इशारे पर हो रहा था यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment