सतना। यात्रीगण कृपया ध्यान दे: जबलपुर से गुजरेगी ‘यशवंतपुर से बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन’ लगाएगी चार ट्रिप, रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गर्मी में बरौनी से यशवंतपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के चार फेरे और चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी. ट्रेन नंबर 05215 बरौनी से यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 3 जून से 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को 14.30 बजे बरौनी स्टेशन से रवाना होगी, अगले दिन रविवार को 1.48 बजे मानिकपुर, 3.05 बजे सतना, 6 घंटे जबलपुर, 10.20 बजे इटारसी, तीसरे दिन 16.30 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05216 यशवंतपुर से बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल 6 जून से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को यशवंतपुर स्टेशन से सुबह 7.30 बजे, अगले दिन बुधवार को 18.20 बजे, जबलपुर से 22.20 बजे, अगले दिन शुक्रवार को 1.00 सतना और तीसरी ट्रेन यशवंतपुर स्टेशन से रवाना होगी. शनिवार को 12.30 बजे बरौनी स्टेशन 00:00 बजे पहुंचेगी.