मजदूर आदिवासी को बनाया लाखों के गबन का आरोपी, बांसवाड़ा पुलिस ने पकड़ा तो हुआ खुलासा


बदरवास (शिवपुरी), राजस्थान की बांसवाड़ा पुलिस ने शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र की आदिवासी बस्ती दीवट के एक श्रमिक आदिवासी को लाखों रुपए के गबन का आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है। इसके बाद आदिवासियों के पीएम सम्मान निधि के खाते खुलवा कर लाखों का गबन करने के खेल का खुलासा हुआ। बांसवाड़ा में संजय कुमार ने शिकायत की थी कि ऑनलाइन फ्रॉड कर 1 लाख 4 हजार रुपए निकाल लिए गए। जांच में पुलिस को ये पैसे दीवट (शिवपुरी) निवासी प्रकाश के खाते में मिले। ये राशि एटीएम सेn

nn

निकल ली गई थी। इस आधार पर पुलिस प्रकाश को गिरफ्तार कर बांसवाड़ा ले गई और जेल भेज दिया। इधर, प्रकाश की गिरफ्तारी पर दीवट बस्ती के उनके 15 अन्य साथी आदिवासियों ने प्रशासन, पुलिस और बैंक को शिकायत की है। इसमें बताया कि कुछ दिन पहले राहुल कुशवाह, दिनेश कुशवाह और दिलीप कुशवाह 16 आदिवासियों को कोलारस के निजी बैंक ले गए थे। उन्हें कहा गया था कि पीएम सम्मान निधि से पैसा मिलेगा। इन सबके खाते खुलवाकर रवाना कर दिया गया। इसके बाद एटीएम, पास बुक और चेक बुक साथ ले गए। बाद में पता चला कि उनके नाम पर धोखाधड़ी की गई है।

Leave a Comment