बिलासपुर में कोयले में मिलावट कर अवैध कारोबार करने वाले 5 आरोपी गिरफ़्तार, सकरी रोड से जब्त कोयले में पुलिस ने नहीं की डिपो संचालक पर कार्रवाई

बिलासपुर में कोयले में मिलावट कर अवैध कारोबार करने वाले 5 आरोपी गिरफ़्तार, सकरी रोड से जब्त कोयले में पुलिस ने नहीं की डिपो संचालक पर कार्रवाईn

n

n बिलासपुर में कोयले में मिलावट कर अवैध कारोबार करने वाले 5 आरोपी गिरफ़्तार, सकरी रोड से जब्त कोयले में पुलिस ने नहीं की डिपो संचालक पर कार्रवाईn

n

n

बिलासपुर में कोयले में मिलावट कर अवैध धंधा करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेकिन, कोयला मिक्सिंग कराने वाले डिपो संचालक कमल भीमानानी के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठते हैं। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

n

घुटकू स्थित कोल वाशरी कंपनी ने रायगढ़ कोयला खदान से कोयला खरीदा है, जिसे ट्रेलरों सीजी 04 जेबी 1346, सीजी 15 एसी 3931 और सीजी 15 एसी 5448 में ले जाया जा रहा था। 23 सितंबर को तीन वाहनों के चालकों ने रायगढ़ के टेडा नवापारा से कोयला लिया। गुटकू के लिए फिल वाशरी को। रात में तीनों चालक वाहन को तिवारीपारा, सैदा, सकरी स्थित कमल भीमनानी के डिपो में ले गए और संचालकों की मिलीभगत से उच्च गुणवत्ता वाला कोयला निकालकर उसमें जीरा गिट्टी मिला रहे थे.

n

डिपो मैनेजर ने पुलिस को दी सूचना

n

फिल कोल वाशरी के प्रबंधक संतोष सिंह ने पुलिस को कोयले में मिलावट की सूचना दी। सूचना मिलते ही सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तीनों वाहनों में भरा कोयला सैदा तिवारीपारा कोयला डिपो से जब्त कर थाने ले जाया गया. तीनों ट्रकों से छह लाख रुपये कीमत के 70 टन कोयले में मिलावट पाई गई है।

n

5 आरोपित गिरफ्तार

n

मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर के भंडारा रोड निवासी फैजान खान पिता फिरोज खान (27), झारखंड के गढ़वा जिले के जारही निवासी मनोज चौधरी पिता सुदामा चौधरी (26) को गिरफ्तार किया है. 26), झारखंड के गढ़वा जिले के जरही निवासी। 27), राधेश्याम वर्मा पिता अरुण कुमार (31) निवासी सकरा निवासी हिरी और दीपक चौरसिया पिता सत्यनारायण चौरसिया (22) बिलासपुर के सरकंडा जबरपारा निवासी को गिरफ्तार किया गया है.

n

डिपो को सील भी नहीं किया गया था

n

इस कार्रवाई के दौरान कोल वाशरी के प्रबंधक संतोष सिंह ने पुलिस को बताया कि डिपो में भारी मात्रा में कोयला रखा हुआ है, जिसमें मिक्सिंग की जा रही है. लेकिन, इसके बाद भी पुलिस ने न तो कोयला डिपो का निरीक्षण कर सील किया और न ही कोयले की जब्ती की.

n

खनिज विभाग व पुलिस की मिलीभगत से अवैध कारोबार

n

सकरी क्षेत्र के बाइपास रोड में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध धंधा चल रहा है. गड़बड़ी रोकने की जिम्मेदारी खनिज विभाग और पुलिस की है। लेकिन, सब कुछ जानते हुए न तो खनिज विभाग की टीम कोयला डिपो की जांच करने जाती है और न ही पुलिस डिपो में हो रही अफरा-तफरी पर कार्रवाई करती है. इस रैकेट में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है।

n

मिलावटी हो रहा था ट्रांसपोर्टर

n

रतनपुर क्षेत्र के मोहतराई स्थित मौर्य कोयला डिपो में भी कोयले में मिलावट का मामला सामने आया है. इधर ट्रांसपोर्टर खुद डिपो संचालक की मिलीभगत से कोयला डंप कर मिलावट कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने जमानत का मामला दर्ज किया है। कोरबा जिले के दीपक पाली रोड निवासी संतोष सिंह (40) कोलवाशरी के प्रबंधक हैं। उसने पुलिस को बताया कि 21 सितंबर की रात गेवरा खदान से ट्रांसपोर्ट कंपनी तलविंदर सिंह की कंपनी का ट्रेलर कोयला लेकर निकला था. गुरुवार की सुबह ट्रेलर घुटकू स्थित कोल वाशरी पहुंचा, जहां कोयले की जांच में मिलावट पाई गई. चालक बसंत मरावी ने पूछताछ में बताया कि वह वाहन मालिक शारदा राठौर के कहने पर मौर्य कोल डिपो गया था. डिपो संचालक रोमी मौर्य, प्रबंधक अजय सिंह के पास मिलावटी कोयला है। इसमें ट्रांसपोर्टर भी शामिल है।

Leave a Comment