पन्ना जिला अस्पताल निर्माण: निर्माण के लिए 13 करोड़ की राशि मंजूर, पन्ना जिला अस्पताल में जल्द ही 50 बेड की सुविधा का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनवाया जाएगा

पन्ना जिला अस्पताल में जल्द ही 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा। यह भवन पांच मंजिल का होगा। भवन निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 13 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। निर्माण जल्द शुरू होगा।

nn

जिला अस्पताल में यह यूनिट शुरू होने के बाद गंभीर मरीजों को रेफर का दर्द नहीं सहना पड़ेगा। जिला अस्पताल में ही उन्हें आसानी से त्वरित, बेहतर व गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण डॉक्टर हार मान लेते हैं। पीड़ित इलाज के लिए सतना, रीवा, कटनी, जबलपुर, सागर सहित अन्य शहरों में जाने को विवश हैं। क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनने से लोगों को अब आपदा के समय इलाज मिलने की उम्मीद जगी है. अस्पताल प्रशासन का भी मानना है कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनने से गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा.

nn

जिला अस्पताल में 50 बेड का क्रिटिकल केरल बनाया जाएगा। अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। जिला अस्पताल में भी बेहतर इलाज की सुविधा दी जाएगी।

nn

डॉ. आलोक गुप्ता, सिविल सर्जन

nn

150 गंभीर मरीज भर्ती हो सकते हैं

nn

क्रिटिकल केयर ब्लॉक में पचास बेड की क्षमता होगी। जहां 50 गंभीर मरीजों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। ब्लॉक में वेंटिलेटर और अन्य अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण होंगे। इसके अलावा प्रखंड में प्रशिक्षित चिकित्सक सहित स्टाफ भी तैनात रहेगा.

nn

क्रिटिकल केयर ब्लॉक पांच मंजिल का होगा

nn

क्रिटिकल केयर ब्लॉक की राशि स्वीकृत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने निर्माण इकाई के अधिकारियों के साथ अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भवन जिला अस्पताल परिसर में ही बनाने की सहमति दे दी है। स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो जल्द ही प्रखंड भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.

nn

राहत मिलेगी, आर्थिक बोझ कम होगा

nn

दुर्घटना में गंभीर रूप से बीमार, दुर्घटना में घायल मरीजों को जिला अस्पताल से सतना, रीवा, कटनी, जबलपुर व सागर रेफर किया जाता है। ऐसे में निजी एंबुलेंस से भर्ती होने के लिए 150 से 200 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है। परिजनों को निजी एंबुलेंस वाहन का किराया 5 से 10 हजार रुपये देना पड़ता है, इसके अलावा परिजनों को खाने-पीने व अन्य खर्च भी करना पड़ता है। मरीज सहित परिजनों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग चाहकर भी दूसरे शहरों में इलाज के लिए नहीं जा पा रहे हैं. जिला अस्पताल में भर्ती होकर जिंदगी और मौत से जूझने की मजबूरी

Leave a Comment