पंजाब राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा ने अपनी और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा के साथ मुलाकात पर चुप्पी तोड़ी है, जाने क्या हुआ था

आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से मुलाकात पर चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि दोनों कल मुंबई में एक रेस्टोरेंट देखने गए थे। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा गुरुवार को मुंबई के दो अलग-अलग रेस्टोरेंट में लंच और डिनर करते कैमरे में कैद हो गए।

nn

ऐसे में दोनों की इस नजदीकियों को देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं उनके बीच कुछ तो पक रहा है। वहीं इस मामले पर राघव चड्ढा ने एबीपी न्यूज पर बेबाकी से अपनी बात रखी है.

nn

आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आप मुझसे राजनीति से जुड़े सवाल पूछिए, परिणीति से नहीं। मुझे फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से मतलब नहीं है। मैं एक राजनीतिक व्यक्ति हूं और निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करना पहली प्राथमिकता है। वहीं जब परिणीति चोपड़ा की टीम ने इस बारे में जानना चाहा तो वहां से किसी ने कुछ नहीं बताया. फिलहाल, उनकी मुलाकात का उद्देश्य गुप्त बना हुआ है।

nn

राघव चड्ढा सबसे कम उम्र के सांसद हैं

nn

इस मुलाकात के दौरान राघव चड्ढा फॉर्मल शर्ट और पैंट पहने नजर आ रहे हैं जबकि परिणीति चोपड़ा ब्लैक कैजुअल ड्रेस में नजर आ रही हैं. बता दें कि राघव चड्ढा पंजाब से राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं। उन्हें आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद के रूप में नामांकित किया गया था। वहीं प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा की गिनती भी बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में होती है।

Leave a Comment