नीट परीक्षा 7 मई को: तनावमुक्त होकर एग्जाम हॉल में जाएं घबराएं नहीं, ये टिप्स उपयोगी रहेंगे जरूर पढ़े…

सतना न्यूज़ मीडिया | देश में सबसे बड़ा मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट नीट यूजी 2023 सात मई को होगा। इसमें देशभर से 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा से पहले ही बच्चे अक्सर एग्जाम फीवर के शिकार हो जाते हैं। जबकि कई परीक्षार्थी एग्जॉम हॉल में जाते ही तनाव में आ जाते हैं। इससे बचने के लिए सही प्लान और फ्री मूड से परीक्षा हॉल में जाकर पेपर को तसल्ली से हल करना चाहिए। जानिए ऐसे तनाव से निपटने के आसान तरीके।

nn

ये टिप्स उपयोगी रहेंगे

nn

एग्जॉम हॉल में टेंशन फ्री होकर जाएं। 2021 में पीएम नरेन्द्र मोदी भी परीक्षा पर चर्चा के दौरान कह चुके हैं कि हंसते हुए एग्जॉम हॉल में जाएं। मन को शांत रखें।

nn

एग्जाम हॉल में आपका माइंडसेट परीक्षा में आपकी परफॉर्मेंस की क्वालिटी को बताता है। इसलिए माइंड को डिस्टर्ब न होने दें। कई बार हम एग्जॉम हॉल में हड़बड़ा जाते हैं। ऐसे में सवाल जो याद हैं, वे भी भूल जाते हैं। घबराएं नहीं। दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद पहले आसान सवाल हल करें जब पेपर समाप्ति में दस मिनट शेष रहें तब डबल चेक जरूर करें। आपने रोल नम्बर सही लिखा या नहीं, ये सारी बातें ठीक से जांच लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *