कूनो पार्क : गांधीसागर या मुकुंदरा में शिफ्टिंग संभव मानसून तक टली चीतों की शिफ्टिंग, फैसला सितंबर में

श्योपुर. मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से कुछ चीतों को शिफ्ट करने की संभावना फिलहाल टल गई है। अब मानसून के बाद ही संभावना तलाशी जाएगी।

nn

दरअसल, पिछले दिनों कूनो का दौरा करने के बाद लौटी विशेषज्ञों की टीम ने एनटीसीए को रिपोर्ट दी है। इसमें कहा गया है कि सितंबर में प्रोजेक्ट की समीक्षा की जाएगी। इसके आधार पर ही चीतों को कूनो से नई बसाहट में भेजने का निर्णय लिया जाएगा। एनटीसीए ने कहा है कि सितंबर में मानसून सीजन खत्म होने के बाद स्थितियों का आकलन किया जाएगा। इसके आधार पर चीतों को नई बसाहट के लिए गांधीसागर और अन्य क्षेत्रों में भेजा जा सकता है।

nn

पीसीसीएफ ने की थी मांग

nn

पहले मादा चीता साशा की मौत और फिर नर चीता पवन के चार बार कूनों की सीमा से निकलने के बाद मध्यप्रदेश वन विभाग के पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) जसवीर सिंह चौहान ने पिछले एनटीसीए को पत्र लिखकर कुछ चीतों को शिफ्ट करने की मांग रखी थी। पत्र का कोई जवाब नहीं आया। अब एनटीसीए ने सितंबर में आकलन की बात कही है। शिफ्टिंग मध्यप्रदेश के गांधीसागर या राजस्थान के मुकुंदरा हिल्स नेशनल पार्क में होनी है।

Leave a Comment