कार-बाइक की जोरदार भिड़ंत में पिता-पुत्र और सास की मौत, अमरपाटन थाना इलाके के मौहारी कटरा में भीषण हादसा

अमरपाटन थाना इलाके के मौहारी कटरा में भीषण हादसा

nn

सतना न्यूज़ मीडिया | सतना जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। शनिवार को नेशनल हाइवे 30 पर अमरपाटन थाना के मौहारी कटरा में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों एक बाइक से जा रहे थे जिन्हें तेर रफ्तार कार ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि हादसा दोपहर साढ़े 3 बजे हुआ। मृतक की पहचान पड़रा निवासी घनश्याम साकेत वर्ष पिता कछेदी, उसका बेटा शिवेंद्र साकेत और सास कौशल्या साकेत पति रामकरण निवासी चोरहटा के रूप में हुई। • हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे में जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि हाइवे पर जहां जहां ग्रामीण सड़कें आकर मिलती हैं उन कटों पर संकेतक व जेब्रा कासिंग नहीं है। जिसके चलते आए दिन जानलेवा हादसे हो रहे हैं। पुलिस और प्रशासन हादसे रोकने नाकाम हो रहा है। हंगामें की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल भेजा गया। करीब दो घंटे बादस्थित सामान्य हो पाई।

nn

रूह कंपा देने वाला मंजरः घटना का मंजर रूह कंपा देने वाला था। मृतकों के शरीर के अंग सड़क पर दूर दूर तक फैले थे। किसी का पैर तो किसी का हाथ कटकर दूर जा गिरा था। हादसे के बाद कार चालक भाग गया पुलिस ने पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *