ओंकारेश्वर नाव हादसा : बिना लाइफ जैकेट ज्योतिर्लिंग में ढो रहे सवारी, 5 को गोताखोरों ने बचाया आंधी में पलटी नाव, बच्चे की मौत, 1 लापता


खंडवा. गुजरात से आया परिवार नाव हादसे का शिकार हो गया। सोमवार शाम नौका विहार के दौरान तेज आंधी चलने से नाव पलट गई। इसमें डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। एक लापता है। नाव में 6 लोग सवार थे। चार को बचा लिया गया। नाव में लाइफ जैकेट थी, लेकिन किसी ने नहीं पहनी थी। भावनगर में पुलिस विभाग में पदस्थ कार्तिक बेलड़िया परिवार समेत नर्मदा परिक्रमा पर निकले थे। सोमवार को महाकाल दर्शन के बाद वे परिवार समेत ओंकारेश्वर पहुंचे। वे नौका विहार कर रहे थे। शाम 4.30 बजे कोटितीर्थ घाट पर नाव पहुंचने से पहले ही अचानक आंधी चलने लगी। इसमें नाव पलट गई। गोताखोरों और नाविकों ने डेढ़ साल के दक्ष को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कार्तिक बेलड़िया लापता हैं। पत्नी डिंकल, दक्ष के पिता निकुंज व्यास (32) और मां वाणी (31), रश्मि (58) पति हिम्मतलाल व्यास को उन्होंने बचा लिया।

Leave a Comment